बिग ब्रेकिंग— इस पूर्व आईएएस को नैनिताल हाईकोर्ट से मिली शॉर्ट टर्म जमानत,जानिए वजह, और क्यों?
राम विलास यादव की ओर से हाईकोर्ट में शार्ट टर्म बेल प्रार्थना पत्र दायर कर गुजारिश की गई थी, कि उनका स्वास्थ्य काफ़ी दिनो से ठीक नहीं है उन्हें इलाज के लिए गंगाराम अस्पताल व एम्स दिल्ली जाना है इसलिए उन्हें एक माह की शार्ट टर्म जमानत दी जाए। सरकार ने इसका विरोध करते हुए उन्हें 15 दिन का ही समय देने की बात कही। इस पर कोर्ट ने उन्हें 20 दिन की शार्ट टर्म जमानत दे दी, और हाइकोर्ट ने उन्हें जमानत की अवधि खत्म होने के बाद जेल प्रशासन को यथावत सरेंडर करने को कहा, इस मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त की तिथि को कोर्ट द्वारा तय की गई है।
पूर्व आईएएस अधिकारी राम विलास यादव उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर कार्यरत थे।, और उन्हें विजिलेंस की जांच में 500 गुना से अधिक संपत्ति के मालिक पाए गए। और उनके खिलाफ छापा मारकर मुकदमा दर्ज़ और त्वरित गिरफ्तार कर लिया गया था।