देहरादून के एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल को हटा दिया गया है सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी करते हुए बरनवाल को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है शनिवार के दिन हुए ये आदेश चर्चाओं में है सूत्रों की माने तो उनके कामकाज से शासन संतुष्ट नही था। तत्काल प्रभाव से श्री शिव कुमार बरनवाल, पी०सी०एस०, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए राजस्व परिषद, देहरादून में सम्बद्ध किया जाता है।
0 203 Less than a minute