अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बागेश्वर विधानसभा के लिए की गई कुल 17 घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सीएम घोषणाओं का क्रियान्वयन शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग टारगेट ऑरियेन्टेड कार्यशैली के साथ सरलीकरण की प्रक्रिया को अपनाते हुए मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर गम्भीरता से कार्य करें। बैठक में विभिन्न विभागों ने घोषणाओं के क्रम में हुई कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्री हरीचंद सेमवाल, अपर सचिव श्री विनीत कुमार, डॉ. अमनदीप कौर, श्री सी. रविंशकर, श्री जगदीश काण्डपाल तथा सम्बन्धित विभागों के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
0 17 Less than a minute