NainitalWeatherउत्तराखंड
Trending

बिग ब्रेकिंग– आफ़त की बारिश में, यहां फटा बादल,कई घर हुए बेघर, फसलें हुई बर्बाद देखिए ये खबर ।

Big Breaking – In the rain of disaster, a cloud burst here, many houses became homeless, crops got ruined, see this news.

बिग ब्रेकिंग– आफ़त की बारिश में, यहां फटा बादल,कई घर हुए बेघर, फसलें हुई बर्बाद देखिए ये खबर ।

नैनीताल विधानसभा में कोटाबाग के ग्राम पंचयत ओखलढूंगा में बादल फटा , इस घटना से लगभग 50 परिवारों के घरों और गौशाला में पानी और मलवा घुसने से भारी नुकसान हुआ है। , जिसमे कई लोग घर से बेघर हो गए है। ग्रामीणों ने बताया की पूरी फसल इस आफत की बारिश से नष्ट हो गई है, और जीवन भी अस्त व्यस्त हुआ है।

प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में विस्थापित किया गया है। और वहा के जनप्रतिनिधि द्वारा प्रशासन से किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे करवाकर उनके हुए नुकसान की उचित मुआवजे की मांग की गई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button