Dehradunउत्तराखंड

Big breaking: सहारनपुर रोड में युवती को सड़क पर लेटाकर मुंह में बंदूक डालकर फायर करने का प्रयास।

In Saharanpur Road, an attempt was made to make the girl lie down on the road, put a gun in her mouth and fire.

देहरादून। मंगलवार शाम सहारनपुर रोड बॉबी चिकन कॉर्नर के बाहर एक युवती को गिराकर उसके मुंह में तमंचा सटाकर फायर करने का प्रयास किया गया।  गनीमत रही कि फायर मिस हो गया। इस बीच एक युवक ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़ा और कम कर धुनने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवती पटेल नगर स्थित एसजीआरआर विश्विद्यालय की छात्रा, जबकि आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।

घटना सहारनपुर रोड पर पटेल नगर क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक की है। बताया जा रहा कि शाम साढ़े पांच बजे के आसपास स्कूटी सवार युवती उधर से गुजर रही थी। तभी आरोपी युवक ने दुपट्टा खींच कर उसे गिरा दिया। लोगों के अनुसार, लड़की के गिरते ही युवक उसके ऊपर बैठ गया और उसके मुंह में तमंचा डाल कर दो बार फायर का प्रयास किया। संयोग से तमंचे के फंसने से फायर नहीं हो पाया। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को खींच कर लड़की की जान बचाई। इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button