Dehradun

Big breaking: थर्ड आई से दून पुलिस की आप पर रहेगी नजर, पार्किंग मे वाहन खड़े करने वालों पर अस्थाई अतिक्रमण व अन्य गतिविधियों से बचें।

Big breaking: Doon Police will keep an eye on you from the third eye, those parking vehicles in the parking lot should avoid temporary encroachment and other activities

*दून पुलिस हुई SMART, Flying Hawk से होगी शहर की निगरानी*

*आसमान से भी होगी शहर में नजर ट्रैफिक वॉयलेशन, नो पार्किंग के साथ अस्थाई अतिक्रमण पर होगी थर्ड आई*

*शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में होगी सहायक नई पहल*

*एसएसपी दून ने किया Idea Forge technology limited कंपनी से अनुबंध, आज से विधिवत शुरू हुईं मॉनिटरिंग*

*अनुबंध के आधार पर फर्स्ट फेज में दो हाईटेक ड्रोन की मदद से शहर में कार्यवाही की जाएगी, रिजल्ट के आधार पर दायरा बढ़ाया जाएगा: एसएसपी देहरादून*

जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु एक नई पहल की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मुंबई की *Idea Forge technology limited* कंपनी से अनुबंध किया गया है। उक्त अनुबंध के तहत कंपनी द्वारा नगर क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ई0सी0 रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी की जायेगी तथा उक्त स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूसो की नियमित मॉनिटरिंग भी उक्त ड्रोनों की सहायता से की जाएगी।
शुरुवात में पुलिस कार्यालय देहरादून तथा आई0एस0बी0टी0 स्थित कंट्रोल रूम से 02 ड्रोनों का संचालन किया जाएगा तथा इस दौरान उक्त सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधि पर आसमान से पुलिस द्वारा नजदीकी नजर रखी जाएगी। उक्त ड्रोन्स का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा, जिससे उनके द्वारा भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग की जा सके।
आज दिनांक 14/12/23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा *FLYING HAWK* का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसके साथ ही उक्त ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किए गए क्षेत्र की विधिवत मॉनिटरिंग की शुरुआत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button