उत्तराखंड

Big breaking: पटवारी चौकी नाचनी में मृत मिला रुद्रप्रयाग के रहने वाले राजस्व उप निरीक्षक मनीष का शव।

Big breaking: Dead body of Revenue Sub Inspector Manish, resident of Rudraprayag, found dead in Patwari outpost Nachni.

नाचनी (पिथौरागढ़)। रुद्रप्रयाग निवासी और यहां तेजम तहसील के राजस्व उप निरीक्षक मनीष भट्ट (35) पुत्र चंद्रशेखर भट्ट पटवारी चौकी नाचनी में मृत पाए गए।
रविवार को राजस्व कर्मचारी पटवारी चौकी पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन वह नहीं खुला। इस पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर राजस्व उपनिरीक्षक भट्ट मृत अवस्था में मिले। राजस्व कर्मियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अम्बी राम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
राजस्व उप निरीक्षक भट्ट रुद्रपयाग जिले के रहने वाले थे। वह तेजम में पत्नी और दो साल की बेटी के साथ रह रहे थे। तहसीलदार जयकीर्ति सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को मनीष भट्ट अपनी बेटी के लिए दवा लेने नाचनी आए थे और यहीं पटवारी चौकी में रुक गए थे। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक के बड़े भाई संदीप भट्ट परिजनों के साथ रुद्रप्रयाग से नाचनी के लिए रवाना हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button