देहरादून
कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा ने बीते दिनों अपने बयान पर हो रही राजनीती के बाद प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगी है करन महारा ने साफ कहा कि मेरी वजह से अंकिता कि लड़ाई डायवर्ट हुई है ऐसे मे माफ़ी मांगता हूँ उनके अनुसार मेरी वजह से बीजेपी के नेताओं को बाहर निकलने का मौका मिला है वही करन महारा ने साफ कहा कि मेरे बयान से जिनका मन भी दुखा है मै उनसे माफ़ी मांगते हुए एक दिन का मौन उपवास करूँगा।
बाइट —करन महारा, अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस ।