DehradunUncategorizedउत्तराखंडराजनीति
Trending

बिग ब्रेकिंग – CM धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगो की जनसमस्याओं को किया हल, सभी अधिकारियों को भी दिए निर्देश।

Big Breaking – CM Dhami solved the public problems of the people coming from different areas of the state at the Chief Minister's residence, also gave instructions to all the officials.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार आदि समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने अधिकांश जन समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान तेजी से हो इसके लिए जिलाधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में दो घंटे जन समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं जनपदों के भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं का लगातार फीडबैक ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सीएम कार्यालय के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि जो भी जन शिकायतें एवं समस्याओं के लिए पत्र प्राप्त हुए हैं उनको समाधान के लिए शीघ्र संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1905 पर भी दर्ज कराने की अपेक्षा की है। इस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी व्यवस्था बनायी गई है।

इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की, मुख्यमंत्री ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री एस. एन. पाण्डे, आईजी श्री के.एस. नगन्याल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button