बृहस्पतिवार की रात डीएवी कॉलेज की दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई थी। कॉलेज प्रशासन में आरोप लगाते हुए डीएवी के छात्र नेताओं ने कई घंटे कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन कर प्राचार्य को निलंबित करने की मांग उठाई। छात्र नेताओं का कहना है कि कई बार इस झज्जर दीवार के बारे में प्राचार्य को बताया गया था जिसके बाद भी कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी । देर रात तक कॉलेज गेट और प्राचार्य के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझाया इसके बाद एबीवीपी के छात्र नेता रात भर कॉलेज के गेट में ही बैठकर धरना प्रदर्शन करते रहे छात्रों की मांग है कि जब तक युवती को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।