उत्तराखंड
Trending

Uksssc जानिए किन पांच पदों पर निकलेगी भर्ती, युवाओं के लिए 1400 से अधिक पदों पर नौकरी का मौका

Uksssc know on which five posts recruitment will be done, job opportunity for youth on more than 1400 posts

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) जल्द ही स्नातक स्तरीय सहित पांच नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है, जिनका कैलेंडर इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।

इन भर्तियों से राज्य के युवाओं को 1400 से अधिक पदों पर नौकरी का मौका मिलेगा।

पिछले वर्ष आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती समेत कई भर्तियों के पेपर लीक हुए थे। इससे आयोग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई थी, जिसके बाद सरकार ने 23 समूह-ग की भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी।

पेपर लीक मामले के बीच ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करीब पांच अधियाचन विभागों से मिले, जिनका अध्ययन करने के बाद भर्ती प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया, नई भर्तियों के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। कैलेंडर जारी करके उसी हिसाब से भर्तियां कराई जाएंगी।

 किस भर्ती से कितने पदों पर मिलेगा मौका

सहायक कृषि अधिकारी  – 34

स्नातक स्तरीय भर्ती   – 200

कनिष्ठ लिपिक, आबकारी सिपाही भर्ती – 293

एलटी भर्ती – 800

प्रयोगशाला सहायक,पशुधन अधिकारी भर्ती -150

हम एक-दो दिन में भर्तियों का कैलेंडर जारी करेंगे, जिसके तहत फरवरी तक पांच भर्तियों की परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव है। यह सभी नई भर्तियां हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button