Dehradunउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनवीडियो
Trending

बड़ी ख़बर:– बदरीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग का काम जारी, लेकिन भारी बारिश बन सकती है आफ़त।

Big news_ Work on alternative route of Badrinath Highway continues, but heavy rains can become a disaster.

रुद्रप्रयाग

बड़ी ख़बर:– बदरीनाथ हाईवे का वैकल्पिक मार्ग का काम जारी, लेकिन भारी बारिश बन सकती है आफ़त।

बीती सोमवार रात्रि को भारी बारिश के चलते कमेड़ा में बदरीनाथ हाईवे का 60 मीटर हिस्सा बह गया था, जिसके बाद से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।

मार्ग को सुचारू करने के लिए सड़क के दोनों तरफ से वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है की दो सप्ताह के भीतर मार्ग सुचारू हो जाएगा, लेकिन मानसून की ये भारी बारिश कई आफ़त लेके न बरस जाए। नहीं तो फिर स्थिति और भी बिगड़ सकती है। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से और कमेड़ा तक ऑल वेदर रोड  लगभग एक दर्जन से अधिक जगहों पर भू-धसाव की चपेट में आ चुकी है ऐसे में बरसात के कुछ दिन और इस आलवेदर सड़क के लिए खतरे से खाली नहीं है। वही अब निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लग गए हैं।

 डीएम रुद्रप्रयाग– डॉ सौरभ गहरवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button