उत्तराखंड

युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री द्वारा अपील बांट कर अभिभावकों से इस आंदोलन में जुड़ने के लिए आह्वान किया और इस आंदोलन से जुड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर 9412001234 भी जारी किया।

राजधानी देहरादून में बेतहाशा बढ़ रही स्कूल की फीस को लेकर पिछले कुछ दिनों से अभिभावक गुस्से में थे वहीं फीस वृद्धि के साथ-साथ कॉपी किताबें,यूनिफॉर्म एवं तीन माह का एडवांस शुल्क लेकर अभिभावकों को खुल्लम-खुल्ला लूटा जा रहा है।इसके विरोध में युवा इंटक (intuc) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में धरना भी दिया था। जिसके उपरांत उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा एकता विहार धरना स्थल पर छोड़ दिया था जहां पर उन्होंने दो दिवसीय धरना दिया और अभिभावकों से आह्वान किया था की फीस एक्ट बनाने को लेकर चल रहे आंदोलन में प्रतिभाग करें,

 

इसी क्रम में आज एंन मैरी स्कूल बल्लूपुर में युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री द्वारा अपील बांट कर अभिभावकों से इस आंदोलन में जुड़ने के लिए आह्वान किया और इस आंदोलन से जुड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर 9412001234 भी जारी किया।

युवा इंटक प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री नें कहा कि फीस वृद्धि निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ हर वर्ष अभिभावक आंदोलन करते हैं परंतु कुछ दिनों बाद यह आंदोलन टूट जाता है क्योंकि निजी स्कूल एवं किताब माफियाओं की आपस में सांठ गाँठ है जिसके चलते यह आंदोलन जल्द ही समाप्त हो जाता है परंतु इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा और जब तक निजी स्कूलों को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश की भांति फीस एक्ट लागू नहीं किया जाता तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अप्रत्यक्ष रूप से इस आंदोलन को नैतिक समर्थन दें क्योंकि यदि स्कूल प्रबंधन ने किसी अभिभावकों को इस आंदोलन में देख लिया तो वह उनके बच्चों को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करेंगे उन्होंने कहा कि देहरादून के प्रत्येक स्कूलों में जाकर वह अपील बाटेंगे और अभिभावकों से समर्थन मांगेंगे। आज इस अभियान की शुरुआत में युवा इंटक(INTUC) प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री के साथ हरिओम भट्ट,अंकित थापा, अजय धीमान, रितेश खड़का,सिद्धांत कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button