राजनीति
Trending

रेलवे के नियम में बदलाव! 1 मार्च से वेटिंग टिकट पर स्लीपर या एसी कोच में सफर बंद

Change in railway rules! Travel stopped in sleeper or AC coach on waiting ticket from March 1

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. वह यह है कि भारतीय रेलवे ने नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. भारतीय रेलवे ने 1 मार्च 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. रेलवे के नए नियम के अनुसार, अब कोई भी यात्री वेटिंग टिकट पर स्लीपर या एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे. ये बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, जिससे बुकिंग प्रक्रिया अधिक कुशल हो सके और टिकट कन्फर्मेशन की संभावना बढ़े. आइए इन नए नियमों को विस्तार से समझते हैं.

एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में बदलाव
अब टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है.
इस अवधि को घटाने से यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी.
वेटिंग लिस्ट की समस्या कम होगी.

“,नो-शो” यात्रियों की संख्या घटेगी, जिससे सीटों का सही आवंटन होगा.

वेटिंग टिकट पर नया नियम
अब वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच में ही मान्य होगा. रिजर्वेशन कोच में वेटिंग टिकट वालों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी.
अगर कोई वेटिंग टिकट के साथ एसी या स्लीपर कोच में यात्रा करता है, तो उसे जुर्माना भरना होगा.
एसी कोच में सफर करने पर 440 रुपये तक के जुर्माने के साथ अगले स्टेशन तक का किराया देना होगा.
स्लीपर कोच में सफर करने पर 250 तक के जुर्माने के साथ अगले स्टेशन तक का किराया लगेगा.

तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को भी बदला है.
एसी क्लास के टिकटों की बुकिंग सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू होगी.
नॉन एसी क्लास के टिकटों की बुकिंग सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरू होगी.
टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव से अंतिम समय पर यात्रा की योजना बनाने वालों को सुविधा मिलेगी.
कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी.

रिफंड पॉलिसी में बड़ा बदलाव
अब यात्रियों को रिफंड केवल विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगा. इसमें ट्रेन रद्द होने पर या ट्रेन 3 घंटे से अधिक देरी से चले, तो पैसे रिफंड होंगे. इस बदलाव से यात्रियों की असुविधा कम होगी और टिकट ब्लॉक करने की आदत पर रोक लगेगी.

एआई तकनीक से मिलेगी सीट
भारतीय रेलवे अब एआई तकनीक का इस्तेमाल कर सीटों का आवंटन करेगा. इससे यात्रियों का सफर बेहतर होगा और बुकिंग प्रक्रिया तेज होगी.

विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा
विदेशी यात्रियों के लिए 365 दिन पहले तक टिकट बुक करने की सुविधा जारी रहेगी, ताकि वे अपनी लंबी यात्रा की योजना आसानी से बना सकें. इन नए नियमों से विदेशी पर्यटकों की यात्रा योजना बेहतर होगी. बुकिंग प्रक्रिया आसान और तेज होगी. सीटों का सही आवंटन संभव होगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button