हरिद्वार । उत्तराखंड में चाइनीज मांझे परेशानी का सबब बने हुए हैं। इसी बीच बसंत पंचमी के मौके पर ज्वालापुर के धीरवाली में एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिससे वो घायल हो गया है। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बता दें कि बसंत पंचमी पर्व से पहले भी चाइनीज मांझे से कई लोग घायल हो गए थे। बेजुबान पक्षियों पर चाइनीज मांझा कहर बनकर टूटा है। बीते दिनों जिलाधिकारी और एसएसपी के आदेश के बाद भारी मात्रा में बाजारों में बिकने आए चाइनीज मांझे बरामद किए गए थे। हाल में ही चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मुजफ्फरनगर के एक युवक की मौत हो गई थी। उसके बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आई और भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया था। साथ ही कई दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी चाइनीज मांझे की ब्रिकी पर लगाम नहीं लग पाई ।
0 2 1 minute read