Dehradunउत्तराखंड

व्हाइटफ्लावर होटल एंड रिसॉर्ट्स ने पूरे किए 1 साल, मसूरी में बुलाख व्हाइटफ्लावर रिसॉर्ट की हुई शुरुआत

देहरादून। उत्तराखंड की उभरती आतिथ्य कंपनी व्हाइटफ्लावर होटल एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने संचालन का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस मौके पर कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्ट बुलाख व्हाइटफ्लावर रिसॉर्ट मसूरी के लॉन्च की जानकारी दी है। यह रिसॉर्ट ऐसा अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है जहाँ लोग भागदौड़ से दूर, पहाड़ों के बीच सुकून और आराम महसूस कर सकें।
व्हाइटफ्लावर की सोच हमेशा से ऐसी जगहें बनाने की रही है जहां शांति, प्रकृति और सादा लेकिन असरदार अनुभव मिले। पिछले एक साल में कंपनी ने उत्तराखंड के अलग-अलग सुंदर इलाकों में तीन रिसॉर्ट्स शुरू किए हैं, जो आज छुट्टियाँ मनाने, डेस्टिनेशन वेडिंग और निजी आयोजनों के लिए पसंद किए जा रहे हैं। हर प्रॉपर्टी को इस तरह तैयार किया गया है कि वहाँ ठहरने वाले मेहमान खुले नज़ारों, शांत माहौल और आरामदायक स्पेस का पूरा आनंद ले सकें। इसी वजह से व्हाइटफ्लावर ने कम समय में ही लोगों का भरोसा और पहचान बना ली है।
मसूरी में शुरू किया गया बुलाख व्हाइटफ्लावर रिसॉर्ट खास तौर पर वेलनेस और आरामदायक जीवनशैली को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहाँ योग और ध्यान जैसी गतिविधियों के लिए शांत वातावरण उपलब्ध है, जो इसे स्लो ट्रैवल और माइंडफुल गेटअवे के लिए उपयुक्त बनाता है। रिसॉर्ट में आधुनिक सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। तापमान नियंत्रित स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, जैकुज़ी, स्टीम और सॉना जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं। सभी कमरे पूरी तरह एसी, क्लाइमेट कंट्रोल्ड और हीटेड हैं, जिससे साल भर आरामदायक ठहराव मिलता है। पहाड़ों के बीच बना 360 डिग्री ग्लास हाउस यहाँ से दिखने वाले नज़ारों को और खास बना देता है।
बुलाख व्हाइटफ्लावर सिर्फ ठहरने की जगह नहीं, बल्कि खास मौकों के लिए भी एक शानदार विकल्प है। यहाँ इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के वेन्यू मौजूद हैं, जो पहाड़ों में डेस्टिनेशन वेडिंग, पारिवारिक समारोह और क्यूरेटेड इवेंट्स के लिए उपयुक्त हैं। खूबसूरत लॉन, स्वादिष्ट व्यंजनों वाला मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट, 24 घंटे की रूम सर्विस और पर्याप्त पार्किंग मेहमानों के अनुभव को और सहज बनाते हैं।
इस नए रिसॉर्ट के साथ व्हाइटफ्लावर ने उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। कंपनी की योजना है कि 2026 के अंत तक देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और नैनीताल जैसे प्रमुख स्थानों पर भी अपने नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएँ। इस विस्तार के दौरान ब्रांड इस बात का खास ध्यान रखेगा कि हर प्रॉपर्टी में सेवा की गुणवत्ता और अनुभव का स्तर समान बना रहे, साथ ही हर जगह की अपनी एक अलग पहचान भी हो।
इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बिसोया ने कहा कि एक साल का सफर उनके लिए सीख और भरोसे से भरा रहा है। उनके अनुसार कंपनी का फोकस धीरे लेकिन मजबूती से आगे बढ़ने पर है, ताकि उत्तराखंड में वेलनेस और अनुभव आधारित आतिथ्य को एक नई पहचान दी जा सके।
व्हाइटफ्लावर एक प्रीमियम अनुभवात्मक आतिथ्य ब्रांड है, जो हिमालय की प्राकृतिक खूबसूरती से प्रेरित शांत और यादगार ठहराव देने में विश्वास रखता है। अच्छी सेवा, सोच-समझकर तैयार किए गए स्पेस और सच्चे अनुभवों के साथ व्हाइटफ्लावर उत्तराखंड के बदलते आतिथ्य परिदृश्य में अपनी अलग जगह बना रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button