शुक्रवार को ग्राम सभा जीवन वाला के अंतर्गत फतेहपुर ग्राम पंचायत भवन में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमे डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप का कार्य सरकार द्वारा प्रस्तावित है जिसके विरोध में डोईवाला के सभी गांव के लोगों द्वारा हर ग्राम सभा में व नगर पालिका में भारी विरोध किया जा रहा है आज फतेहपुर ग्राम पंचायत भवन में बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान परमजीत कौर द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्राम जीवन वाला, फतेहपुर टांडा, माजरी ग्रांट, शेरगढ़ व आसपास के सभी गांववासियों द्वारा प्रतिभाग किया व बैठक में सर्वसम्मति से इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे भूमि अधिग्रहण का पुरजोर विरोध किया गया सभी किसानों द्वारा एक मत और एक स्वर में भूमि अधिग्रहण का पुरजोर विरोध किया और उसके लिए एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई आज की खुली बैठक में डोईवाला कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा जी पूर्व प्रधान सुंदर दास,पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह, गुरजीत सिंह लाड़ी, सुंदरलाल बिजलवान, हरिकृष्ण बिजलवान, हरकमल सिंह , पूर्व प्रधान माजरी ग्रांट ताजेंद्र सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीब कौर, करमजीत कौर, वीरेंद्र, राजेंद्र, ओमप्रकाश करणपाल, आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।