कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक के घाड़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुलिंडा के गौजेटा गांव में आपदा में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत अभी तक नहीं हो पाई है। ऐसे में गांव में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल निगम कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा और पेयजल समस्या के निराकरण की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के लिए चरेख पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति होती है। विगत वर्ष आपदा के दौरान पुलिंडा और गौजेटा गांव के बीच आपदा से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे विभाग की ओर से अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। कहा कि पुलिंडा से गौजेटा आने वाली पेयजल लाइन को पुलिंडा टैंक से जोड़ा गया है। मगर गौजेटा की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी नहीं पहुंच पाता है। ज्ञापन भेजने वालों में गबर सिंह, दिगंबर सिंह, नरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, विकास सिंह, अनूप, मुकेश, चंद्रमोहन सिंह, पंकज आदि शामिल हैं। पेयजल निगम कोटद्वार की अवर अभियंता वंदना चैहान का कहना है कि पुलिंडा तक पानी निरंतर आ रहा है। इस क्षेत्र में लोनिवि की ओर से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिससे पेयजल योजना क्षतिग्रस्त पड़ी है। विभाग की ओर से यहां पर रबड़ के पाइप डालकर गौजेटा के लिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है।
0 0 1 minute read