हल्द्वानी । तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज कार्यालय में तैनात वन दारोगा की 13 दिसंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब इस केस में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, बी-15, जज फार्म, हल्द्वानी निवासी 55 वर्षीय वन दारोगा ललित मोहन जोशी के पुत्र तुषार जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पिता 13 दिसंबर को देर शाम ड्यूटी से लौट रहे थे। इस दौरान हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग टांडा जंगल के पास अज्ञात वाहन ने उनके पिता की विभागीय बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिस कारण उनके पिता की मौत हो गई थी। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में पुत्र ने कहा है कि संभवत किसी ने जानबूझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा।
पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 281 और 106 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के समय उस क्षेत्र से कौन-कौन से वाहन वहां से गुजरे हैं। सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। गाड़ी और वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, 14 दिसंबर की खबर के मुताबिक बाइक के फिसलने से हादसे की बात कह गई थी। फिलहाल अब पुलिस ने बेटे की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
0 1 1 minute read