उत्तराखंड

Uttarakhand: चार नवंबर से राज्य में शुरू होगा पहला हैकाथन उद्भव, आईआईएम काशीपुर में सीएम धामी करेंगे शंखनाद

आईटी विभाग की ओर से प्रदेश का पहला हैकाथन उद्भव रजत जयंती कार्यक्रमों के अंतर्गत चार नवंबर से प्रदेश में शुरू होगा। इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी समेत 25 इंजीनियरिंग कॉलेजों, विवि के छात्र अकादमिक और स्टार्टअप की प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनेंगे। शीर्ष-पांच टीमों को सरकार सहयोग देगी।

राज्य स्थापना पर नौ थीम पर उद्भव की शुरुआत होने जा रही है। चार नवंबर को आईआईएम काशीपुर में इनमें से पहली एग्रीकल्चर थीम की घोषणा सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। दो श्रेणियों में उद्भव का आयोजन हो रहा है। पहली श्रेणी अकादमिक है, जिसमें शिक्षण संस्थानों के छात्र अपनी अकादमिक वैचारिक प्रस्ताव लेकर आएंगे। सभी शिक्षण संस्थानों में इसका आयोजन होगा।

दूसरी श्रेणी स्टार्टअप की है। खासतौर से उन संस्थानों (आईआईटी रुड़की, एनआईटी श्रीनगर, आईआईएम काशीपुर, ग्राफिक एरा देहरादून आदि) के छात्र इसमें शामिल होंगे, जहां स्टार्टअप इंक्यूबेशन सेंटर चल रहे हैं। इन संस्थानों में इसी दौरान प्रतियोगिता चलेगी।

 

 

 

राजभवन में 19 या 20 नवंबर को लगेगी प्रदर्शनी

15 नवंबर तक अगले चरण की शुरुआत हो जाएगी। इसके तहत दूसरे चरण में अकादमिक श्रेणी का कार्यक्रम 17 व 18 नवंबर को यूपीईएस देहरादून और स्टार्टअप श्रेणी का कार्यक्रम 13-15 नंवबर के बीच ग्राफिक एरा विवि में प्रस्तावित है।

दूसरे चरण के कार्यक्रमों से दोनों श्रेणियों की शीर्ष-पांच टीमों का चयन होगा। इनकी राजभवन में 19 या 20 नवंबर को प्रदर्शनी लगेगी। यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन शीर्ष टीमों से रूबरू होंगे। इसके बाद अगले साल फरवरी में दिल्ली में होने वाली एआई वर्ल्ड समिट में सरकार इन शीर्ष टीमों को भेजेगी।

वहीं, सरकार के स्तर से इनका सहयोग भी किया जाएगा। उद्भव के समन्वयक राम उनियाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी शिक्षण संस्थानों से श्रेष्ठ अकादमिक प्रस्ताव और स्टार्टअप टीमें निकलकर सामने आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button