उत्तराखंड
Trending

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा की तरह मसूरी में भी पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, सीएम बोले-सुरक्षा के लिए जरूरी

Uttarakhand: Like Chardham Yatra, registration of tourists is mandatory in Mussoorie too, CM said – necessary for security

मसूरी आने वाले पर्यटकों को आज एक अगस्त से पंजीकरण करना होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है। राज्य पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि पंजीकरण प्रणाली के कार्यान्वयन के साथ, अब पर्यटकों की संख्या का सटीक मूल्यांकन किया जाएगा और इसके माध्यम से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सकता है।

पर्यटन सचिव ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में अन्य पर्यटन स्थलों के लिए एक पंजीकरण प्रणाली को लागू करने के लिए एक योजना है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी में पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किए जाने पर कहा कि रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सभी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए है। मैं बार-बार यह कहता रहा हूं कि हमारे लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसे ध्यान में रखते हुए सभी तरह के प्रावधान और व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button