रेल यूरोप, बिग बस और मैडम तुसाद जैसे ग्लोबल आकर्षणों की बुकिंग अब सीधे ‘भारतीय रुपये’ में; खत्म हुई विदेशी मुद्रा और कई वेबसाइट्स की झंझट
गुरुग्राम: भारतीय सैलानियों के लिए यूरोप की यात्रा की योजना बनाना अब न केवल सरल, बल्कि पूरी तरह से परेशानी-मुक्त होने जा रहा है। देश की पसंदीदा ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी, मेकमायट्रिप, अपने ‘टूर्स एंड अट्रैक्शन्स’ प्लेटफॉर्म पर यूरोप की सबसे प्रतिष्ठित गतिविधियों और अनुभवों को एकीकृत कर एक नई मिसाल पेश कर रही है। अब यात्रियों को अलग-अलग वेबसाइट्स और विदेशी मुद्राओं के गणित में उलझने की ज़रूरत नहीं है; वे अब यूरोप के सबसे चर्चित स्थलों को महज कुछ क्लिक्स में खोज सकते हैं और उनका भुगतान सीधे भारतीय रुपये में कर सकते हैं।
मेकमायट्रिप ने इस बड़ी पहल के लिए दुनिया के उन दिग्गज ऑपरेटर्स के साथ रणनीतिक साझेदारी की है, जो यूरोप के पर्यटन की रीढ़ माने जाते हैं:
मर्लिन एंटरटेनमेंट्स: लंदन आई, मैडम तुसाद और सी लाइफ एक्वेरियम जैसे वैश्विक पहचान वाले आकर्षणों के रचयिता।
जंगफ्राउ रेलवे ग्रुप: स्विस आल्प्स की बर्फीली चोटियों पर स्थित ‘टॉप ऑफ यूरोप’ तक का अविस्मरणीय रेल सफर कराने वाली प्रतिष्ठित कंपनी।
रेल यूरोप: पूरे यूरोपीय महाद्वीप में रेल यात्रा का पर्याय, जिसमें भारतीय पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय ‘स्विस ट्रैवल पास’ भी शामिल है।
बिग बस टूर्स: लंदन, पेरिस और रोम जैसे ऐतिहासिक शहरों की सड़कों पर अपनी आइकोनिक लाल, ओपन-टॉप बसों के लिए मशहूर।
इस बारे में, जसमीत सिंह, चीफ कमर्शियल ऑफिसर – हॉलिडेज एंड एक्सपीरियंस, मेकमायट्रिप, ने कहा, यूरोप ट्रिप की प्लानिंग करने वाला हर यात्री उस जद्दोजहद से वाकिफ है, जिसमें ट्रेन के लिए एक वेबसाइट, म्यूजियम के लिए दूसरी और सिटी बस टूर के लिए तीसरी वेबसाइट खंगालनी पड़ती थी—ऊपर से अलग-अलग करेंसी में पेमेंट की चुनौती। हम इसी बाधा को जड़ से खत्म कर रहे हैं। हमारा विज़न है कि यात्री बुकिंग की तकनीकी बारीकियों को भूलकर केवल यात्रा के जादू को जिएं। दुनिया के इन लीडिंग ब्रांड्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाकर हम सिर्फ टिकट नहीं बेच रहे, बल्कि अपने ग्राहकों को उनके ‘सपनों की यात्रा’ को हकीकत में बदलने का सबसे आसान रास्ता दे रहे हैं।
मेकमायट्रिप पर बिकने वाले हॉलीडे पैकेज में आमतौर पर औसतन छह से आठ पहले से बुक की गई गतिविधियां शामिल होती हैं। ये चार शामिल ब्रांड्स पहले से ही मेकमायट्रिप पर यूरोप जाने वाले यात्रियों के लिए हॉलीडे पैकेज खरीदने वाले सबसे पसंदीदा विकल्पों में से हैं: 20% यात्री 15+ शहरों में बिग बस टूर्स चुनते हैं, जिसमें पेरिस और लंदन सबसे आगे हैं; स्विट्जरलैंड जाने वाले 30% जंगफ्राउ एक्सपीरियंस बुक करते हैं; और 75% से अधिक के पास रेल यूरोप के माध्यम से कम से कम एक पॉइंट-टू-पॉइंट टिकट होता है। स्विस ट्रैवल पास रेल यूरोप का सबसे लोकप्रिय ऑफर है। एंटरटेनमेंट फॉर्मेट भी बढ़ रहे हैं, जिसमें 20% से अधिक यात्री मैडम तुसाद, सीलाइफ और लंदन आई जैसी मर्लिन एंटरटेनमेंट्स की जगहों को अपनी यात्रा में शामिल करते हैं।
यह विकास मेकमायट्रिप की यात्रा में अनुभवों को एक साथ जोड़ने पर निरंतर ध्यान देने पर आधारित है। पिछले साल, कंपनी ने एक समर्पित टूर्स एंड अट्रैक्शन्स प्लेटफॉर्म पेश किया ताकि यात्री दुनिया भर के 1,100 शहरों में 200,000 से अधिक गतिविधियों और अनुभवों को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें बुक कर सकें।




