रविवार को परेड ग्राउंड मे सुबह 6 बजे से दून यूथ फाउंडेशन व स्मार्ट बाजार के सहयोग से चल रही मुहिम देहरादून अगेंस्ट ड्रग* (डेड 2025 मेराथॉन) मे हज़ारों युवाओ ने प्रतिभाग करा। दून यूथ फाउंडेशन के चेयरमैन / संस्थापक आकिब अहमद ने बताया की डेड 2025 मेराथॉन 3km, 5km, व 10km दोड के रूप मे हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं व समास को नशे के खिलाफ जागरूक करना साथी स्वस्थ समाज को बढ़ावा देना है। इस दौड़ को माननीय मंत्री श्री गणेश जोशी जी व कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी दुवारा झंडी दिखा रवाना करा गया। और हज़ारो युवाओ को ड्रग के खिलाफ शपथ दिलाई गई। इस मौके पर स्मार्ट बाजार की नॉर्थ इंडिया मार्केटिंग इंचार्ज मिस मुक्ता भटनागर, जोगिंदर सिंह पुंडीर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा प्राण तोमर समाजसेवी दून यूथ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक शर्मा , अनस बेग,दिव्यांशु नेगी अनँया गुरुंग, साहिल अतिफ हुसैन आशीष रावत साहिल ,साद, अभिषेक, अभिषेक, रितेश मृदुल आदि मौजूद थे
0 5 1 minute read