Dehradunउत्तराखंड

इस क्रिसमस ईव देहरादून सोशल लेकर आ रहा है ‘सेंटास गॉट मूव्स बैश’

देहरादून: इस क्रिसमस ईव, देहरादून सोशल शहर में उत्सव का जोश और पार्टी का माहौल दोगुना करने के लिए तैयार है। 24 दिसंबर को आयोजित होने वाला ‘सेंटास गॉट मूव्स बैश’ उन लोगों के लिए है जो त्योहारों को अपने अंदाज़ में, पूरे जोश और मस्ती के साथ मनाना पसंद करते हैं।

शाम 7 बजे से शुरू होने वाली इस हाई-एनर्जी पार्टी में देहरादून सोशल का कैफ़े-बार पूरी तरह एक धमाकेदार पार्टी ज़ोन में तब्दील हो जाएगा। यह शाम रेज़िडेंट डीजे, पावरफुल बीट्स और बिंदास डांस वाले माहौल के साथ शहर के हर पार्टी लवर को खुलकर जश्न मनाने का मौक़ा देती है।

क्रिसमस को और खास बनाएगा सोशल का विंटर स्पेशल ‘ठण्ड एसजेडएन मेन्यू’, जिसे ठंडी शामों और लंबे सेलिब्रेशन के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। इस मेन्यू में गरमा-गरम कम्फर्ट फूड, भरपूर विंटर मेन्स, दमदार मसालेदार फ्लेवर और शेयर करने के लिए परफेक्ट फेस्टिव डेज़र्ट्स शामिल हैं—वो भी सोशल के खास ट्विस्ट के साथ।

इसके साथ ही, सोशल का पॉपुलर ड्रिंक लोंगेस्ट लोंग आइस्ड कॉफ़ी भी इस मौके पर फेस्टिव अवतार में नज़र आएगा, जिसमें इसकी सिग्नेचर रेड जार के साथ ग्रीन फोम देखने को मिलेगा। वहीं मेल्टडाउन #पीना मेन्यू के तहत ठंड बढ़ने के साथ-साथ ड्रिंक्स की कीमतों में भी गिरावट आएगी।

दमदार म्यूज़िक, विंटर कम्फर्ट फूड, फेस्टिव ड्रिंक्स और थिरकते डांस फ्लोर के साथ देहरादून सोशल इस क्रिसमस ईव शहर की सबसे चर्चित पार्टी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button