उत्तराखंडराजनीति
Trending

यूकेडी कार्यालय में अवैध रूप से घुसकर तोड़फोड़ तथा ताला लगाने को लेकर निष्कासित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्य प्रभारी ने पुलिस को दी तहरीर

The work in-charge gave a complaint to the police against the expelled officials for breaking and locking the UKD office illegally.

यूकेडी कार्यालय प्रभारी बहादुर सिंह रावत ने पुलिस को  तहरीर दी जिसमें प्रभारी ने बताया कि केन्द्रीय कार्यालय 10 कचहरी रोड देहरादून में दल से पूर्व में निष्कासित शिवप्रसाद सेमवाल, टी०एस० कार्की,ध सुलोचना ईस्टवाल, अनुपम खत्री, राजेन्द्र पन्त, संजय डोनाल आदि अपने साथ अराजक तत्वों को लेकर अवैध रूप से रात को कार्यालय में ताला तोडकर घुस गये केन्द्रीय तथा कार्यालय पर कब्जा करके बैठ गये वहां मौजूद टी०एस० कार्की अनुपम खत्री शिवप्रसाद सेमवाल ने दल के कार्यकर्ताओं को अन्दर आने से मना कर दिया तथा अन्दर ताला जड़ दिया। 

निष्कासित लोगो द्वारा अवैध रूप से पूरा कार्यालय खोलकर वहां के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खुर्द-बुर्द करने, चोरी होने ऑफिस दराज के अन्दर दल की सदस्यता बुक एवं शुल्क धनराशि लगभग 5,000 /- रुपये चोरी होने की प्रबल सम्भावना है। एक वाई फाई 130 गुणा दो कम्प्यूटर दो सी०सी०टी०वी० कैमरा तथा अन्य कई महत्वपूर्ण सामान कार्यालय में है जिस पर इन्होने अवैध रूप से कब्जा कर दिया तथा कार्यालय के दरवाजे भी तोड दिये गये। आपके द्वारा की गयी कार्यवाही द्वारा सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया। संज्ञान में लाना है कि उक्त निष्काशित लोग 6-7 बाउसर भी अपने साथ लाये थे जिन्होंने दल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को अन्दर जाने से बल पूर्वक रोका। अभी तक हमे कार्यालय की चाबी नहीं दी गयी है। कार्यालय की चाबी मिलते ही हमारे द्वारा आपको नुकसान की तत्काल सूचना दी जायेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button