देहरादून के वार्ड नंबर 86 सेवला कलां अंबेडकर भवन में अमन सिंह के नेतर्व में स्वास्थ शिविर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक लोगों ने निशुल्क जांच करवाई। वही कैंप में इंद्रेश हॉस्पिटल के दिग्गज डॉक्टर मौजूद रहे। शिविर में आए लोगों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई। टीम हमारा अमन के नाम से चलाया निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर ।
वार्ड नंबर 86 सेवला कलां नगर निगम देहरादून के अंतर्गत अंबेडकर भवन में टीम हमारा अमन द्वारा एवं भारत विकास परिषद शाखा क्लेमेंट टाउन देहरादून,श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें स्थानीय जनता द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर निशुल्क दवाइयों एवं नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया साथ ही उक्त शिविर में उपस्थित महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एवं उनकी टीम द्वारा 30 ऐसे तीमारदारों का चयन किया गया जिनकी आंखों की सर्जरी होनी है जिनको आगामी समय अनुसार उनकी आंखों की सर्जरी भी निशुल्क महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में कराई जाएगी l मौके पर अमन सिंह (टीम हमारा अमन) वार्ड नंबर 86 सेवला कलां, मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी , विनोद ध्यानी,सागर ध्यानी, दीपक कुमार गोलू, सौरभ सिंह, विनोद कुमार, नितिन काला,विशाल कुमार,प्रदीप कुमार, रमन सिंह श्रीमती गायत्री सहगल (आशा कार्यकत्री) एवं श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं श्री दिलीप शर्मा (सचिव) भारत विकास परिषद शाखा क्लिमेंटाउन देहरादून आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
अमन ने बताया कि इस तरह के कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं जिससे लोगों के घर के पास समय पर इलाज उपलब्ध कराया जाता है कई बार लोग दिक्कत होने के बावजूद डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं ऐसे में उनकी बीमारी बढ़ जाती है इस तरह के कैंप में लोग जांच करवाने आते जहां पर जांच में गंभीर मरीजों का इलाज भी कराया जाता है ताकि उनकी आंखों को बचाया जा सके।