देहरादून। सोनिया आनंद रावत ने मंगलवार को अपनी मुहिम ‘ समस्या से समाधान तक ‘ के तहत वार्ड नं 14 के लोगों के साथ क्षेत्र से जुड़ी पानी की समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया एवं ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी द्वारा तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रेषित किया गया एवं कार्रवाई के आदेश जारी किए गए. क्षेत्र के आम लोगों के साथ पहुंची समाजसेवी सोनिया आनंद ने मौके पर समस्या से पीड़ित महिलाओं को आश्वासन दिया और उनके क्षेत्र की समस्या को तमाम अधिकारियों के समक्ष अवगत कराया . सोनिया आनंद ने कहा कि वह सभी क्षेत्रों का दौरा कर वहां की समस्याओं के समाधान हेतु लोगों की आवाज बन रही है जिसमें स्मार्ट सिटी की तमाम खामियां निकलकर सामने आ रही हैं और लोग अपनी परेशानियों से जूझ रहे हैं जिसके चलते अपनी मुहिम के तहत वे लोगों तक पहुंच रही हैं और उनके समस्याओं के समाधान हेतु शासन प्रशासन को जगाने का काम कर रही हैं. इस मौके पर तेजस्वी राणा, तुषार, अनुराधा देवी, रंजना सोनकर, ममता वैद,शुभम चौहान, मंथन भाटिया एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे.
0 1 1 minute read