रिपोर्ट : वीर कश्यप
Dehradun : प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाई गई कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई. पूरे शहर में उल्लास और आस्था का माहौल देखने को मिला. राम भक्तों ने भव्यता और श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाया , वही रामनवमी के पावन अवसर पर आज तपस्थली संस्था द्वारा भव्य सोभा यात्रा का आयोज़न किया गया आयोजन इतना विशाल और भावनात्मक था कि हर दिशा में ‘जय श्री राम’ के जयकारे गूंजते रहे और पूरा शहर राम के रंग में रंगा नजर आया वही श्रीराम शोभायात्रा निकालकर रामभक्ति प्रस्तुत की गई। इस दौरान भगवा झंडा लेकर भक्तों ने जय श्रीराम का उद्घोष किया। यात्रा में झांकियों को भी शामिल किया गया जो आकर्षण का केंद्र बनी।

तपस्थली नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक श्रेष्ठ पुंडीर और तुषार वेद ने लिया संकल्प।
तपस्थली नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक श्रेष्ठ पुंडीर और तुषार वेद ने सभी के साथ संकल्प लिया पूरा देश नशा मुक्त हो और प्रभु श्री राम के मार्ग पे चले सोभा यात्रा झांकियों और महिलाओं के भजन कीर्तन के साथ रायपुर चौक से परिक्रमा करते हुए वापस संस्था में पहुँचे जिसमें वरिष्ठ समाज सेवी हेमा पुरोहित , प्रकाश पुरोहित , रेखा रावत , मयंक अग्रवाल , विनीत प्रसाद भट्ट उपस्थित रहे। अंत में सभी को भंडारा कराया गया संस्था के सेवक राहुल कुमार , शिवांग , शुभम, भुवनेश आदि लोग उपस्थित रहे।
