उत्तराखंड
Trending

देखें तस्वीरें : देहरादून में भारी बारिश के दौरान नाले के तेज बहाव में इस जगह टूटी दुकानें व मकान

See photos: During heavy rains in Dehradun, shops and houses were broken at this place due to the strong flow of the drain.

देहरादून में देर रात भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं, नाले भी उफान पर आ गए। शांति विहार व सपेरा बस्ती के बीच बहने वाले नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण आए पानी के तेज बहाव से चार दुकानें व चार मकान ध्वस्त हो गए हैं।

वहीं, तिलक रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनवाए गए स्कूल की दीवार गिर गई। पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते दुकान व मकान खाली करा लिए थे। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। उधर, नाले का बहाव देख लोगों में दहशत का माहौल है। 

सुबह तक चले रेस्क्यू कार्य के दौरान नाले के बहाव को सुचारू करने के लिए नाले में गिरे मलबे को हटाया गया। साथ ही आस-पास रहने वाले सभी लोगों को घरों से हटाते हुए सतर्क किया गया।

 

उधर, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।  वहीं, शहर में कई जगह सड़कों पर हुए गड्ढों में बारिश से हो रहे जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।मंगलवार को भी दोपहर के समय हुई मूसलाधार बारिश से कई जगह जलभराव हुआ। इस दौरान खासकर दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। 

मंगलवार को भी दोपहर के समय हुई मूसलाधार बारिश से कई जगह जलभराव हुआ। इस दौरान खासकर दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button