अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सत्यम शिवम छात्र संगठन ने डीएवी के प्राचार्य को ज्ञापन दिया।
छात्र नेता आकिब अहमद का कहना है कि बहुत से छात्र CUET भरने से वंचित रहे है। बहुत ने फॉर्म भरा लेकिन उनके परीक्षा केंद् बहुत दूर-दूर पड़ा जिस वजह से वह एग्जाम नहीं दे पाए साथ ही NTA CUET पूरी तरह से विफल रहा है।
वहीं छात्र नेता गोविंद रावत ने कहा की जो छात्र-छात्राएं CUET में पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं उनके लिए केंद्रीय सरकार व केंद्र विश्वविद्यालय को एडमिशन मेरिट के माध्यम से करवाने चाहिए। जिससे वह तमाम छात्र-छात्राएं स्नातक की डिग्री से वंचित न रह सके।
सत्यम शिवम छात्र संगठन ने कहा अगर जल्द ही छात्रों के हित में फैसला नहीं आया तो संगठन प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।