उत्तराखंड

Rishikesh: वन भूमि मामले को लेकर आक्रोश,भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, पौने तीन घंटे रोकी श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

Rishikesh: Anger over forest land issue, mob pelts police with stones, Sriganganagar Express stopped for three and a quarter hours

सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर वन विभाग की ओर से शिवाजीनगर, बापू्ग्राम, सुमन विहार, नंदूफार्म, अमितग्राम, रूषा फार्म में खाली प्लॉटों का अधिग्रहण करने से गुस्साए लोगों ने हाईवे और बाईपास मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मनसा देवी फाटक पर करीब पौने तीन घंटे ट्रेन को रोके रखा। रेलवे ट्रैक खाली करने के दौरान पुलिस और लोगाें की नोकझाेंक हो गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन हो पाया।

सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर वन विभाग की ओर से खाली प्लॉटों की सूची तैयार कर वहां पर साइनबोर्ड लगाकर उसकी जियो टैगिंग की जा रही है। वन विभाग को पांच जनवरी 2026 को इसकी रिपोर्ट सुप्रीमकोर्ट में जमा करनी है। लोग वन विभाग की टीम को कॉलोनी में जाने से रोक रहे हैं। रविवार को सुबह 10 बजे लोगों ने अमितग्राम में छह नंबर गली के बाहर बाईपास मार्ग पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बाईपास मार्ग वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। उसके बाद भीड़ बाईपास मार्ग पर मनसा देवी फाटक पर पहुंची, यहां पर चौक पर जाम लगा दिया।
कुछ लोगों की भीड़ पास में ही मनसा देवी रेलवे फाटक पर बैठ गई। आंदोलित लोग प्रदेश सरकार और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान हरिद्वार से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की ओर आ रही अहमदाबाद मेल को आगे भेजने के लिए पुलिस ने लोगों को ट्रैक से हटाकर ट्रेन को आगे भिजवाया। दोपहर 12:50 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन श्री गंगानगर (राजस्थान) जाने वाली ट्रेन मनसा देवी फाटक से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी हो गई।

ट्रैक पर भीड़ देख पायलट ने गीतानगर के पीछे ही ट्रेन खड़ी कर दी। वह ट्रैक खाली होने का इंतजार करने लगा लेकिन पुलिस और आरपीएफ की ओर से समझाने के बाद भी भीड़ ट्रैक से नहीं हटी। इस दौरान पुलिस की ओर से भीड़ को हटाने के लिए लाठियां फटकारनी पड़ी। यह देख आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। उसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। 3:30 बजे ट्रैक खाली होने के बाद रेल यातायात बहाल हो पाया। वहीं योगनगरी ऋषिकेश आ रही कोच्चीवली एक्सप्रेस को वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर रोका गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button