रिर्पोट: मधु पांडे
न आपसे कोई जान पहचान थी ना कभी सामने से देखा था फिर भी आपके जाने से मन अधुरा सा लग रहा है, भारत आपके बिना अपूर्ण हैं, आप अनंत काल तक हमारी यादों मे रहेगेI
9 अक्टूबर बुधवार की देर रात भारत के सबसे प्यारे सुपुत्र रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली।
रतन टाटा के निधन के साथ पूरा भारत शोक में समाया हुआ हैं, इस खबर को सुनकर पूरे भारतीयों की धड़कने थम गई, हर किसी को ऐसा लग रहा है की मानो कोई अपना चला गया हो और सबकी आंखे आंसुओं से भरी हैं।
रतन टाटा एक ऐसे हस्ती रहे जिन्होंने अपने जीवन मे जो कुछ कमाया सब दूसरों के लिए, पूरे भारतीयों को वो अपना परिवार मानते थे ।
उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था,
न्यू यॉर्क के कॉर्नल विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद 1961 में वो टाटा ग्रुप में शामिल हुए और फ्लोर वर्क किया, जिसके बाद वो 1991 में टाटा सन्स के अध्यक्ष बने और टाटा ग्रुप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले गए जिसमें टेटली, जगुआर, लैंड रोवर और कोरस सामिल है, इसके अलावा उन्होंने 30 से ज्यादा स्टार्ट-अपस में निवेश किया जो उनके दरियादिली का बड़ा उदाहरण हैं, और ऐसे बहुत कार्य है जिनकी गिनती नहीं की जा सकती,
हालांकि उनके निधन के बाद रतन टाटा के इंटरव्यू की एक वीडियो वायरल हो रहीं है जिसमें उनसे पूछा गया की आप क्या चाहते है की लोग आपको किस वजह से याद करें तो इसका जवाब उन्होंने दिल जीतने वाला दिया और कहा “मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप मे जाना जाऊँ जो बदलाव लाने में सक्षम था और मैं उन चीजों में जाना जाऊ जिनमे मैंने बदलाव लाएI दुनियाभर में बहुत सारे उद्योगपति है पर जो प्यार और सम्मान रतन टाटा को आम लोगों से मिला वो किसी को नहीं मिलाI
2008 में रतन टाटा को भारत का दूसरा सर्वोच्चय नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था
2012 में उन्होंने अपने पद से रिटायर्मेंट ली और अपना जीवन आम लोगों के लिए समर्पित कर दिया, गरीब लोगों की जरूरतें समझते हुए उन्होंने दुनिया की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो बनाई थी ताकि हर व्यक्ती अपनी कार खरीद पाए ।
रतन टाटा का निधन भारतवर्ष के लिए एक बहुत बड़ी क्षति हैं जिससे शायद हम कभी ना उभर पाए परंतु वो हर भारतीय के दिलों मे हमेशा जिंदा रहेगे और वो जो निस्वार्थ प्रेम की विरासत हमे देकर गए है उसे हमेशा याद रखी जाएगी।
रतन टाटा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे जिस यूजर से वह इंप्रेस होते थे उसको रिप्लाई भी करते थे रतन टाटा के बाद उनकी आखिरी पोस्ट की भी चर्चा हो रही है उनके स्वास्थ्य को लेकर जो भी अफवाहें चल रही है उनकी जानकारी उन्हें भी है उम्र अधिक होने के कारण चेक अप के लिए अस्पताल गया था चिंता की कोई बात नहीं है हालांकि इस पोस्ट के बाद कुछ घंटे बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।