- अब सिर्फ 10 से शुरू करें ‘डेली SIP’!
- प्रतिदिन 10 जैसी छोटी राशि से निवेश की शुरुआत करें
- इक्विटी, मल्टी-एसेट और गोल्ड फंड्स सहित विभिन्न कैटेगरीज से फंड्स चुनें
नई दिल्ली। फोनपे वेल्थ ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने आज म्यूचुअल फंड्स में अपनी डेली SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) सुविधा को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिससे यूज़र्स अब सीधे PhonePe ऐप के माध्यम से प्रतिदिन मात्र 10 जैसी छोटी राशि से भी निवेश कर सकेंगें। यह संभावित निवेशकों को अपनी डेली सेविंग्स को आसानी से निवेश में बदलने और ज़्यादा से ज़्यादा भारतीयों को समय के साथ संपत्ति बनाने में सक्षम बनाएगी।
भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री, ख़ासकर SIP इंडस्ट्री बहुत तेजी से विकास की दिशा में कदम बढ़ा रही है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के अनुसार, मंथली SIP इनफ्लो अक्टूबर 2025 में 29,000 करोड़ से अधिक हो गया—जो पिछले पाँच वर्षों में 30% से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है। यह वृद्धि लगातार बढ़ रहे योगदान देने वाले SIP अकाउंट्स में भी दिखती है, जिनकी सँख्या अक्टूबर 2025 तक 9.45 करोड़ हो गई है। यह निवेशकों की म्यूचुअल फ़ंड्स में नियमित योगदान के साथ अनुशासित निवेश के लिए मज़बूत प्राथमिकता को दर्शाता है। यह इस बात को दर्शाता है कि निवेशक अनुशासित निवेश को प्राथमिकता देते हैं और म्यूचुअल फंड्स में नियमित अंतराल पर योगदान करते हैं।
इस दिशा में, डेली SIPs की शुरुआत यूजर्स को मात्र 10 प्रतिदिन से निवेश करने का अवसर देगी, जिससे म्यूचुअल फंड में निवेश करना और भी अधिक सुविधाजनक और किफायती बन जाएगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जिन व्यक्तियों की कमाई और बचत दैनिक है। यह सुविधा उनके लिए म्यूचुअल फंड निवेश को बेहद आसान और सुलभ बनाती है, और यही उनकी वित्तीय संपत्ति (फाइनेंशियल वेल्थ) निर्माण की ओर पहला कदम है।
डेली SIP की ख़ास बातें:
माइक्रो (छोटे) निवेश की प्रतिबद्धता: सिर्फ 10 प्रतिदिन के साथ, कोई भी व्यक्ति नियमित रूप से निवेश करके संपत्ति निर्माण शुरू कर सकता है।
आसान सेटअप: फोनपे ऐप पर UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ऑटोपे के माध्यम से तुरंत डेली SIP शुरू करें और अपनी डेली इन्वेस्टमेंट को सहज और ऑटोमेटेड बनाएँ।
फंड्स की विविधता: यूजर्स अपनी निवेश आवश्यकताओं और जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार इक्विटी फंड, गोल्ड फंड और मल्टी-एसेट फंड जैसी कैटेगरीज में से चुन सकते हैं।
योगदान को कस्टमाइज करना: फोनपे ऐप पर निवेशक अपनी सुविधा और व्यक्तिगत निवेश उद्देश्यों के अनुसार योगदान राशि को कस्टमाइज कर (बढ़ा या घटा) सकते हैं।
आसानी से बंद करने का विकल्प: यदि किसी निवेशक को लगता है कि वे लंबे समय तक निवेश जारी नहीं रख सकते, तो उनके पास अपनी SIP को आसानी से बंद करने का विकल्प होता है और पहले से निवेश की गई राशि को बढ़ने (कंपाउंड होने) दिया जा सकता है।
लॉन्च के दौरान, Share.Market (फोनपे वेल्थ) में इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स के प्रमुख, निलेश डी नाइक जी ने कहा: “डेली SIPs के माध्यम से, हम लाखों भारतीयों के लिए निवेश को एक आदत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। दैनिक निवेश के माध्यम से, निवेशकों को रूपी-कॉस्ट एवरेजिंग (rupee-cost averaging) का लाभ मिलता है, जो शार्ट-टर्म मार्केट वोलैटिलिटी को दूर करने में मदद करता है। यहाँ तक कि 10 का दैनिक निवेश भी अनुशासित, लॉन्ग-टर्म निवेश को प्रोत्साहित करता है और लॉन्ग-टर्म वेल्थ बनाने में मदद कर सकता है। इस प्रोडक्ट के जरिए हमारा उद्देश्य निवेश को सरल बनाना और हर भारतीय को देश की विकास यात्रा में भागीदार बनने में मदद करना है।”
डेली SIPs के लॉन्च के साथ, फोनपे वेल्थ निवेश सभी के लिए सुलभ बनाने और संपत्ति निर्माण को लोकतांत्रिक बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। यूजर्स को माइक्रो और मैनेज की जा सकने वाली राशियों से शुरुआत करने में सक्षम बनाकर और एक लचीला, यूजर-फ्रेंडली निवेश अनुभव प्रदान करके, फोनपे वेल्थ पहली बार निवेश करने वाले और अनुभवी दोनों निवेशकों को समय के साथ संपत्ति बनाने के लिए सशक्त बनाता है। यह पहल फोनपे प्लेटफॉर्म के उस लक्ष्य को और मजबूत करती है जिसके अंतर्गत सभी आय वर्गों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और अनुशासित, दीर्घकालिक निवेश की संस्कृति को विकसित करना है।




