रिर्पोट: नीतू भाटी
लोग झूम रहे थे.. पंडाल सजा था.. बी प्राग गा रहे थे. फिर कुछ ऐसा हुआ की लोगो मे अफरा-तफरा मच गई।
दरअसल 27 जनवरी को दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बी प्राग अपने इवेंट में गाना गाने पहुंचे थे.. जहा परफॉमेंस के दौरान एक बडा हादसा हो गया।
27 जनवरी की रात कालकाजी के मंदिर में माता का भव्य पंडाल सजाया था.. जिस मे गायक के तौर पर बी प्राग को बुलाया गया था … वही पर्फामेंस के दौरान भीड स्टेज पर चडने लगी.. और मंच अनियंत्रित हो गया और गिर गया… जिसके बाद भीड में अफरा तफरी मच गई… कई सारे लोग घायल हो गए और एक महिला की मृत्यु हो गई..
जिसके बाद बी प्राग ने शोसल मीडीया पर वीडीयो साझा कर के अपना दुख व्यक्त किया .. वीडीयो मे वो बहुत परेशान और दुस्खी नजर आए.वह बताते हैं कि वह बहुत बहुत दुखी है.. एसा पहली बार उन्होने अपनी आँखो के सामने होते हुए देखा है जहा पर वो गा रहे .साथ ही बताते है कि प्रबंधको ने लोगो को बहुत समझाया था कि पंडाल और मंच के पास ना आए.. पर यह लोगो के लिए माता की आस्था थी या मेरे लिए प्यार है जो तो लोग रुक नहीं पाए… जिसके चलते यह हादसा हो गया..वह आशा करते है कि जो लोग घायल है वो जल्दी ठीक हो जाए.अंतिम मे वह ये कहते हुए नजर आए कि वो वापस आएंगे जब माँ की इच्छा होगी. साथ ही वो आशा करते है कि एसा हादसा फिर कभी ना हो….अगली बार सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखा जाएगा।