चमोली: उत्तराखंड में आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। चमोली के लामबगड़ गांव में एक दांपत्य जोड़ी ने पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया है। जिसमें पति क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद के लिए और पत्नी ग्राम सभा के प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही है।
गौरतलब हो कि, उत्तराखंड में आगामी 24 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान होंगे और दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में मौसम की स्थिति को देखते हुए पहले चरण के मतदान वाली जगहों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं।
चुनावी मैदान में उतरे पति-पत्नी
इसी बीच जनपद चमोली के बदरीनाथ धाम के पास स्थित है हाईवे के किनारे बसे लामबगड़ गांव से एक दिलचस्प सूचना सामने आई है। इस गांव ने एक परिवार से पति-पत्नी दोनों ही चुनाव के मैदान में उतरे हैं। जिनमें से पत्नी मीनाक्षी चौहान ग्राम सभा के प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं, और उनके पति वृजमोहन चौहान हनुमान चट्टी से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। दोनों पति-पत्नी साथ में एक दूसरे के चुनाव चिन्ह का पोस्टर लगाकर प्रचार में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। दोनों पति-पत्नी का कहना है कई उन्हें पूरा भरोसा है कि वे इस चुनाव में जीत जाएँगे। दोनों अपने प्रचार अभियान में लगे हुए हैं।
निर्वाचन आयोग का प्लान ‘B’
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की तिथि 24 जुलाई को तय की गई है। लेकिन मौसम विभाग ने 24 जुलाई को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, राज्य निर्वाचन आयोग ने अपना प्लान ‘B’ जारी किया है। इसके तहत, यदि पहले चक्र यानी 24 जुलाई को बारिश होती है, तो मतदान प्रक्रिया को स्थगित कर 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक स्थगन क्षेत्र में मतदान कराया जाएगा। इसी प्रकार, दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को स्थगित होने पर 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।