उत्तराखंड
Trending

उत्तराखंड में अब स्कूली बच्चों को पढ़ाया जाएगा गीता का पाठ

रिपोर्ट: अंजली भट्ट

उत्तराखंड में स्कूलों में अब बच्चों को श्रीमद्भगवद्गीता का अध्ययन भी कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को छात्रों की पाठ्यचर्या में श्रीमद्भागवत गीता को सम्मिलित करने के निर्देश दिए। दिसम्बर 2026 तक शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का रजतोत्सव कलेण्डर बनाया जाए।

अधिकारियों को बरसात शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी स्कूलों का निरीक्षण कर भवन आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेने एवं क्लस्टर विद्यालयों में आवसीय हॉस्टल की सुविधा के लिए अन्य राज्यों की बैस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन करने एवं 559 क्लस्टर विद्यालयों की परिवहन व्यवस्था के लिए जल्द प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए

यह सुनिश्चित किया जाए कि हर साल बच्चों को पाठ्य पुस्तकें समय पर मिले और स्कूलों में एनसीसी और एनएसएस को बढ़ावा दिया जाए, जिन स्कूलों में अभी इनकी सुविधा नहीं हैं, उसके लिए चरणबद्ध तरीके से स्कूलों का चयन किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button