ब्यूरो रिर्पोट: वीर कश्यप
देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी जोरों से चल रही है ।
जिसके चलते इन्वेस्टर्स समिट से पहले राजधानी देहरादून को खूबसूरती से संवारा जाना है।
इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए देश- विदेश से मेहमान देहरादून पहुंचेंगे। इनके स्वागत के लिए देहरादून को खूबसूरती से सजाने का काम तेजी पकड़ रहा है । यहां सड़कों के आसपास हरियाली को बढ़ावा देने के लिए फूल और पौधे लगाए जाएंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से इन्वेस्टर्स समिट को भव्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके तहत देहरादून में मुख्य मार्गों के आसपास के घर संवारे जाएंगे। एमडीडीए को इन्वेसटर्स समिट से पहले यह काम पूरा करना है।
जिसके तौर पर हरिद्वार रोड और आशारोड़ी की तरफ कुछ मकानों पर ग्रीन, लाइट ग्रीन, ऑफ व्हाइट रंग करवाया जा रहा है। इसमें से जो रंग अच्छा लगेगा। वह अन्य मकानों पर भी करवाया जाएगा। इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए देश विदेश से मेहमान दून पहुंचेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट से एफआरआई के बीच 13 मुख्य मार्गों के आसपास लैंडस्केप, होर्डिंग लगाने, वॉल पेंटिंग समेत सौंदर्यीकरण का काम होना है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन दिसंबर में होना है। इस भव्य आयोजन के लिए देहरादून को खूबसूरती से सजाया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी एमडीडीए को दी गई है।