देहरादून । माया देवी विश्वविद्यालय, सेलाकुई, देहरादून द्वारा डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश की एकता-अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि को समर्पित था।
शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनोहर लाल जुयाल, उपाध्यक्ष डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल, कुलपति प्रो. (डॉ.) आशीष सेमवाल एवं महानिदेशक गौरव जुयाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि योगेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल एवं रोशन लाल अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने कहा कि लाला जगत नारायण जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और देश की आजादी व अखंडता के लिए अद्वितीय योगदान दिया। ऐसे महान व्यक्तित्व की पुण्य स्मृति पर रक्तदान जैसा आयोजन समाज में नई ऊर्जा और सेवा की भावना का संचार करता है।
कुलपति प्रो. (डॉ.) आशीष सेमवाल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और यह सबसे बड़ा उपहार है जो हम किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं। यह केवल जीवन बचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एकजुटता और मानवीय संवेदना का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर एम.एल. जुयाल ने विश्वविद्यालय एवं अस्पताल के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को ऐसे मानवीय प्रयासों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह पहल स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
शिविर में डॉक्टर स्वर्णिम रतूड़ी व उनकी टीम की देखरेख में 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में वीकेंड्रा सिंह कठईटी, आयुष, विजय कुमार, आशुतोष बडोला, गौरव तोमर समेत अन्य विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही ब्लड बैंक की टीम के सदस्य राजेश मर्करी, नंदन सिंह बिष्ट, अजहर मुस्ताक, राखी छेत्री, सोनी, जमाल मिर्जा, निर्मल राणा, साकिब सैफी, संदीप और विश्वास ने भी सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने सहभागिता की और आयोजन को अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को समर्पित करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।