रिपोर्ट: अंजली भट्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक और बड़ी खबर सामने आयी है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान भारत के विरुद्ध आगे भी बड़े हमले कर सकता है। भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखलाया है और युद्ध की धमकी दे रहा है। हालातों के मद्देनजर सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों के परिजनों को घर भेजने के आदेश दिए गए हैं।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने ध्वस्त
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान चलाते हुए पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी ठिकानों पर आधी रात को एयरस्ट्राइक की है। इस जवाबी कार्रवाई को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया है। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान के नौ प्रमुख आतंकी अड्डे पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर में और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना मुरीदके शामिल हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। यह आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है।
पाकिस्तान में मचा हड़कंप
भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान ने खुद यह बात कुबूल की है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय एयरस्ट्राइक को “युद्ध की कार्रवाई” बताया और कहा कि पाकिस्तान को इसका “उचित जवाब देने का अधिकार है।” हालांकि, भारत ने अपनी ओर से साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ थी।
पहलगाम आतंकी हमला
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 28 लोग मारे गए थे। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई कर निर्दोषों की मौत का बदला लिया है।