देश-विदेश

Lava ने Amazon Great Indian Festival 2025 के दौरान दीवाली ऑफर की घोषणा, स्मार्टफोन मात्र 5,219 से शुरू

नई दिल्ली। Lava International Limited, , भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक, ने Amazon Great Indian Festival 2025 दीवाली सेल के दौरान ग्राहकों के लिए विशेष त्योहारी ऑफर घोषित किए हैं। ये ऑफर 13 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक मान्य हैं। ऑफर में Lava के लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट और बैंक ऑफर शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं को इस त्योहारी सीज़न में अपना डिवाइस अपग्रेड करने का अच्छा मौका देते हैं।
ऑफर के तहत, SBI क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर ग्राहक अधिकतम ₹2,250 तक की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10% छूट (अधि तक ₹1,000) और EMI पर ₹1,250 तक की छूट शामिल है। चुनिंदा मॉडलों पर अतिरिक्त कूपन लाभ भी उपलब्ध हैं, जो ₹1,000 तक के कूपन तक पहुंचाते हैं। इन सभी ऑफरों के बाद Lava स्मार्टफोन्स की प्रभावी कीमतें मात्र ₹5,219 से शुरू होती हैं, जबकि फ्लैगशिप मॉडल जैसे Lava Agni 3 पर भी त्योहारी छूट बड़े पैमाने पर दी जा रही है।
Agni 3 का 8GB+128GB वैरिएंट (बिना चार्जर) का MOP ₹16,999 है, पर SBI बैंक ऑफर के बाद इसका नेट इफेक्टिव प्राइस ₹14,749 हो जाता है। इसी तरह Agni 3 का 8+256 वैरिएंट ₹20,999 से घटकर ₹18,749 के नेट इफेक्टिव प्राइस पर उपलब्ध है। वहीं Play Ultra के 6+128 वैरिएंट पर ₹1,250 का बैंक ऑफर और ₹1,000 का कूपन मिलाकर कुल ₹2,250 की छूट दी जा रही है, जिससे इसका नेट इफेक्टिव प्राइस ₹12,749 बनता है।
बजट सेगमेंट में Lava O3 (3+64) का नेट इफेक्टिव प्राइस केवल ₹5,219 है, जबकि Bold N1 Pro (4+128) बैंक ऑफर और कूपन मिलाकर ₹5,939 के नेट इफेक्टिव प्राइस पर उपलब्ध है। मिड-रेंज सेगमेंट में Storm Play, Storm Lite और Blaze Dragon जैसे मॉडल्स का नेट इफेक्टिव प्राइस ₹7,199 से लेकर ₹10,799 तक है। इन ऑफरों का लाभ ग्राहक SBI कार्ड का उपयोग कर और उपलब्ध कूपन लागू करके उठा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button