उत्तराखंडपर्यटन
Trending

जानिए उत्तराखंड में कहा बनेंगे 2 नए हिल स्टेशन, गंगा कॉरिडोर पर जल्द शुरू होगा काम; CM धामी ने दिए ये निर्देश

Know where 2 new hill stations will be built in Uttarakhand, work will start soon on Ganga Corridor; CM Dhami gave these instructions

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में आयोजित आवास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में दो नए हिल स्टेशन विकसित करने के निर्देश दिए। इस कार्य को गति देने के लिए सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसपीवी का गठन किया जाएगा। नई टाउनशिप के लिए प्रारंभिक तौर पर देहरादून जिले में डोईवाला, छरबा, आर्केडिया चाय बागान, गौचर हवाई पट्टी के पास बमोथ गांव, नैनीताल जिले में रामनगर, गोलापार हल्द्वानी, नैणीसैणी पिथौरागढ़, पराग फार्म, किच्छा की जगह चयनित की गई है।

गंगा कॉरिडोर पर तेजी लाई जाए

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार- ऋषिकेश के लिए प्रस्तावित गंगा कॉरिडोर पर तेजी से कार्य करते हुए, आगामी अर्द्ध कुंभ से पहले अक्तूबर 2026 तक सभी निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस परियोजना के तहत हरिद्वार – ऋशिकेश को हैरिटेज सिटी के तौर पर विकसित किया जाना है। जिसमें हर की पौड़ी को केंद्र में रखते हुए इस क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थलों का विकास किया जाना है। इसके तहत तीथ स्थलों तक पहुंच को सुगम बनाने के साथ ही यहां बुनियादी सुविधाओं को जुटाया जाना है। बैठक में आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं पर काम करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड में बनेंगे 2 नए हिल स्टेशन, गंगा कॉरिडोर पर जल्द शुरू होगा काम; CM धामी ने दिए ये निर्देश।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button