ऐसे हुआ हादसा
चमोली कस्बे में नमामि गंगे योजना के तहत एसटीपी बनाया गया है। प्लांट के संचालन के लिए स्थानीय युवाओं तैनाती की गई है। मंगलवार को हरमनी गांव निवासी गणेश कुमार (27) पुत्र महेंद्र लाल प्लांट में अकेला तैनात था। बुधवार सुबह गणेश जब घर नहीं पहुंचा और न ही कोई सूचना मिली तो परिजन उसकी खोज में एसटीपी पर पहुंचे। वह प्लांट में मृत अवस्था में पड़ा मिला। शव की हालत देखकर उसकी मौत करेंट से होना प्रतीत हुआ। सूचना मिलने पर पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों व अन्य ग्रामीणों की ओर से मुआवजे की मांग को लेकर नाराजगी जताते हुए शव न उठाने की बात कही गई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान रेलिंग और आसपास लोहे के बने टिन शेड में दौड़ रहे करेंट की चपेट में वहां मौजूद 26 लोग आ गये जिसमें 16 लोगों की मौत और 10 घायल है।
मृतक व घायलों के नामों की सूची
मृतक
उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी कोतवाली चमोली
होमगार्ड मुकुंदी राम (55) पुत्र श्यामदास निवासी हरमनी चमोली
होमगार्ड गोपाल (57) पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रोपा चमोली
होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली गोपेश्वर चमोली
सुमित (25) पुत्र स्व चंद्र सिंह निवासी ग्राम रांगतोली चमोली
सुरेंद्र ( 33 ) पुत्र विजय लाल निवासी हरमनी चमोली
देवी लाल (45) पुत्र असीम दास निवासी हरमनी चमोली
योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हरमनी चमोली
सुरेंद्र सिंह रावत (38) पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी हरमनी चमोली
विपिन (26) पुत्र सोबत निवासी पाडुली गोपेश्वर चमोली
मनोज कुमार ( 38 ) निवासी हरमनी चमोली
सुखदेव ( 33 ) पुत्र ऐलमदास ग्राम रंगतोली चमोली
प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली
दीपू कुमार (33) पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी चमोली
महेंद्र लाल (48) निवासी हरमनी चमोली
गणेश (27) पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी चमोली
घायल
महेश कुमार (32) पुत्र रूपदास निवासी खौनुरी चमोली
नरेन्द्र लाल (35) पुत्र असीम दास निवासी हरमनी चमोली
आनंद (42) पुत्र गम्मालाल, पाटुली गोपेश्वर चमोली
धीरेन्द्र ( 41 ) पुत्र राजेन्द्र निवासी चमोली
पवन राठौर पुत्र उदय सिंह निवासी चमोली
सुशील कुमार (27) पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली
सन्दीप मेहरा ( 34 ) पुत्र सुलोचन निवासी रुद्रप्रयाग
पीआरडी रामचन्द्र (48) पुत्र पुष्कर लाल निवासी खैनुरी चमोली
सुशील खत्री (27) पुत्र दौलत सिंह निवासी रांगतौली चमोली
जयदीप (20) पुत्र हरीश निवासी हरमनी चमोली