ब्यूरो रिपोर्ट : वीर कश्यप
मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता निर्वस्त्र किशोरी की पिटाई करते हुए वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। पुलिस अब वीडियो में सुनाई दे रही आरोपियों की आवाज के आधार पर भी मुकदमे में आरोपियों के नाम बढ़ाएगी। इसके अलावा किशोरी को खेत में ले जाने वाले शाकिर के अलावा अन्य दो युवकों के नाम भी मुकदमे में शामिल करेगी। किठौर थाने में किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाकिर पुत्र जाहिद ने उसकी बेटी को निकाह का झांसा देकर फंसा लिया। तीन महीने पहले किशोरी को जंगल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। आलम पुत्र रियासत, पप्पू, शोएब गद्दी पुत्र जफ़रयाब, हैदर पुत्र गुलजार ने किशोरी के कपड़े छीनकर उसका वीडियो बनाया।
भाई के पास वीडियो पहुंचा तो खुला मामला
इस दौरान वहां पर शाकिर, आलम और पप्पू के अलावा 3 से 4 अन्य लोग भी पहुंच गए। इन लोगों ने जबरदस्ती मेरी बेटी का कपड़ा उतार दिया। उसका वीडियो बनाया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद शाकिर वहां से भाग गया।
घटना के करीब 3 महीने के बाद शाकिर ने ये वीडियो वायरल कर दिया। इस बीच, ये वीडियो मेरे बेटे तक पहुंचा। बेटे ने जब बहन से इस वीडियो के बारे में पूछा तो बेटी ने हमें पूरी सच्चाई बताई। जब हम लोगों ने इस बारे में शाकिर से बात की तो उसने मुझे और मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में पुलिस ने मारपीट, छेड़खानी, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर शाकिर, जावेद, आलम और हैदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी के पिता को सारे आरोपियों के नाम पता नहीं थे। इसलिए कई दरिंदों के नाम मुकदमे में शामिल नहीं हुए हैं।
तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
मां की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही उन पर आईपीसी की धारा 147, 328, 323, 354 (ख), 506 और 376 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने में तहरीर दी कि शादी का झांसा देकर उसकी बेटी का एक युवक 2 साल तक यौन शोषण करता रहा। बाद में उस युवक के दोस्तों ने मिलकर उस युवती के साथ अभद्रता कर वीडियो बनाया। इसके बाद हमने 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। 164 के बयान भी दर्ज किए गए हैं। अन्य की अरेस्टिंग के लिए दबिश दी जा रही है।
इस पूरे प्रकरण में लोगों का कहना है कि मुकदमे में जो अज्ञात युवक हैं, उनके बारे में अभी पुलिस को जानकारी नहीं है। इन सभी को इसके लिए सजा मिलनी चाहिए। वीडियो में किशोरी साफ कह रही है कि शाकिर के साथ दो युवक और भी थे, जो उसको लेकर आए थे, ऐसे में उन युवकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा वीडियो बनाने वाले भी कई दरिंदे थे। इनमें सिर्फ चार के ही नाम सामने आए हैं।किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। वीडियो में जिन आरोपियों की आवाज सुनाई दे रही है, उन सभी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, थाना प्रभारी को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इस घटनाक्रम में जो भी आरोपी शमिल रहा है, उसको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। – कमलेश बहादुर, एसपी देहात