Weatherउत्तराखंडएक्सीडेंटवीडियोशिक्षा
Trending

देखें वीडियो:– इस गांव में आज भी बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर गदेरे पार करके जाते स्कूल।

In this village even today children risk their lives to go to school by crossing ditches.

टिहरी

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत बालगंगा तहसील के मान्दरा बासर गांव में गदेरा उफान पर बह रहा है ग्रामीण और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनते गदेरे  को पार करते हुए हैं जा रहे हैं, वही थोड़ी सी लापरवाही होने पर लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है टिहरी गढ़वाल के उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख़ है बीते दिनों लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं जिससे लोगों की आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कुछ ऐसे ही तस्वीर टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत मांदरा बासर  गांव के गदेरे का दिखाई दे रहा है जहां पर बरसाती नाला रूद्र रूप धारण किये हुए है, और गांव के लोग और स्कूली बच्चे इसी खतरनाक गदेरे से आ जा रहे हैं उत्तराखंड में बरसात के समय नदी नाले उफान पर आ जाते हैं जिनका जलस्तर बारिश होते ही बढ़ने लगता है उत्तराखंड में  ऐसे ही तस्वीर हर बार देखने को मिल जाती है कुछ ऐसी ही तस्वीर टिहरी के बालगंगा तहसील के अंतर्गत मांदरा बासर गांव से सामने आई है जहां ग्रामीण और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर खतरनाक उफनते नाले को पार करते दिखाई दे रहे हैं

  • यहां के ग्रामीणो ने पुल की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं ग्रामीण कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसर और मंत्री को इस नाले में पुल बनाने  को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस और किसी का ध्यान नहीं गया

    स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विधायको ने हर बार ग्रामीणो की मांग को अनसुना कर ग्रामीणों को उनके हाल पर छोड़ दिया  है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है

    लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर गदेरे को पार करना पड़ रहा है तेज बारिश होते ही ग्रामीण गांव में कैद हो जाते हैं ग्रामीण पुल की मांग करते करते थक चुके हैं पर सरकार की बेरुखी लोगों की जिंदगी पर कभी भी भारी पड़ सकती है नाला उफान पर होने के कारण लोग रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए मार्केट तक नहीं जा पाते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button