चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के चाई कंपार्टमेंट की पहाड़ियों पर शुक्रवार को आग लग गई और चाई गांव के पास के जंगल धधकने लग गए। जिस जगह पर आग लगी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क का मुख्यालय इसके ठीक दूसरी तरफ जोशीमठ में है। आग लगने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है। इस समय पहाड़ी पर सूखी घास और पत्ते अधिक मात्रा में हैं, जिससे आग तेजी से फैल रही है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि यह क्षेत्र चट्टानी है। इसलिए आग को नियंत्रित करने में दिक्कतें आ रही हैं। आग को जल्द से जल्द बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
0 3 Less than a minute