देहरादून। शहर के क्रिकेट प्रेमी इस रविवार, 14 सितम्बर को रात 8 बजे देहरादून सोशल में एशिया कप 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला — भारत बनाम पाकिस्तान — बड़े पर्दे पर लाइव देख सकेंगे।
देहरादून सोशल दर्शकों के लिए जोश से भरा माहौल तैयार कर रहा है, जहाँ क्रिकेट प्रेमी मिलकर मैच का मज़ा ले सकेंगे। ग्राहकों के लिए 3, 6 और 9 बीयर के बकेट स्पेशल डील्स भी उपलब्ध होंगी, जिससे मैच के दौरान ऊर्जा बनी रहे।
लाइव क्रिकेट के रोमांच और उत्साही भीड़ के साथ, देहरादून सोशल शहर में इस बड़े मुकाबले का आनंद लेने की सबसे खास जगह बनने जा रहा है