देहरादून । एडिफाई वर्ल्ड स्कूल, देहरादून ने अपना स्थापना दिवस (Founders’ Day) धूमधाम से मनाया। यह समारोह विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता के 10 स्वर्णिम वर्षों को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत एक अत्यंत प्रेरणादायी क्षण देवी अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा के अनावरण इंदौर के होलकर राजपरिवार के श्रीमंत उदयसिंह राजे होलकर द्वारा किया गया। समारोह विद्यालय परिवार द्वारा उन मूल्यों साहस, करुणा और नेतृत्व को समर्पित था जिनसे विद्यालय निरंतर प्रेरणा प्राप्त करता रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय की 10 वर्षों की उपलब्धियों, प्रगति और नवाचार की यात्रा को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण था विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन, जिसमें एडिफाई के दस वर्षों के सुनहरे पड़ावों और उपलब्धियों को संजोया गया है।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे — मुख्य अतिथि श्रीमंत उदय सिंह राजे होलकर (होलकर राजपरिवार, इंदौर), विशिष्ट अतिथि सुबोध उनियाल(मंत्री-जंगल,भाषा,चुनाव,
विद्यालय के मार्गदर्शक स्तंभ निदेशक एडवोकेट पंकज होलकर, उपाध्यक्ष किरण होलकर, तथा प्रधानाचार्या हरलीन कौर चौधरी के नेतृत्व में एडिफाई वर्ल्ड स्कूल ने यह सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त की हैं। इसके साथ ही विद्यालय के सलाहकार मंडल (Advisory Board) के सदस्य भी समारोह में उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की।

कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रेरणादायक संबोधन और विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सम्मान समारोह ने सभी के हृदय को छू लिया। यह दिन वास्तव में एडिफाई वर्ल्ड स्कूल के आदर्श वाक्य — “Learn. Lead. Shine.” — की सजीव झलक प्रस्तुत कर गया। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल, देहरादून, अब अपने अगले दशक की यात्रा प्रारंभ करते हुए दृढ़ संकल्प के साथ ज्ञान, चरित्र और सृजनशीलता के माध्यम से विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के अपने मिशन को आगे बढ़ा रहा है । वही आदर्श जो देवी अहिल्या बाई होलकर जी के जीवन से प्रेरित हैं।




