300 से ज्यादा अग्रणी ब्रांड्स के साथ काम करते हुए ईकार्ट ब्रांड्स की जरूरत के अनुरूप विशेष रूप से तैयार ई2ई सॉल्यूशंस प्रदान कर रही है, जिसमें प्रत्येक उद्योग की अपनी विशिष्ट चुनौतियों को दूर किया जाता है। साथ ही इसमें लागत को कम किया गया है और ग्राहकों के लिए कारोबारी सुगमता बढ़ाई गई है
New Delhi : भारत की अग्रणी 4पीएल सप्लाई चेन कंपनियों में शुमार ईकार्ट अपने व्यापक एंड-टु-एंड (ई2ई) सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के माध्यम से भारत में लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। अलग-अलग आकार के पार्सल एवं कारोबारी जरूरतों की विविध रेंज को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ईकार्ट के ई2ई सॉल्यूशंस को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं रणनीतिक साझेदारियों से गति मिलती है।
ईकार्ट के ई2ई सॉल्यूशंस को बड़े एवं छोटे दोनों तरह के पार्सल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे सुनिश्चित होता है कि लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन सुगम एवं दक्ष हो। इसमें अंतिम छोर तक के डिलीवरी नेटवर्क का प्रयोग करते हुए समय से और सुरक्षित तरीके से ग्राहक तक डिलीवरी सुनिश्चित की जाती है। 5 करोड़ घन फीट के वेयरहाउस स्पेस के बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर और 7,000 ट्रक से ज्यादा के फ्लीट का लाभ लेते हुए 15,000 से ज्यादा पिनकोड पर दूरदराज के क्षेत्रों तक ग्राहकों के पास डिलीवरी सुनिश्चित की जाती है। इस मजबूत नेटवर्क को रूट एंड डिलीवरी एड्रेस ऑप्टिमाइजेशन एल्गोरिदम और जीपीएस ट्रैकिंग समेत अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से मदद मिलती है, जिससे डिलीवरी की दक्षता बढ़ती है और सटीक डिलीवरी सुनिश्चित होती है। ईकार्ट में रियल टाइम ट्रैकिंग अपडेट देने, ऑटोमेटेड डिलीवरी शेड्यूलिंग और एडवांस्ड इन्वेंटरी मैनेजमेंट के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है।
ईकार्ट के चीफ बिजनेस ऑफिसर मणि भूषण ने कहा, ‘ईकार्ट में हम सप्लाई चेन मैनेजमेंट में इनोवेशन (नवाचार) एवं इफिशिएंसी (दक्षता) बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे एंड-टु-एंड सॉल्यूशंस को प्रत्येक ब्रांड की निजी जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और रणनीतिक साझेदारियों का लाभ लिया जाता है, जिससे बेहतरीन तरीके से डिलीवरी संभव हो। लगातार सुधार करते हुए उद्योगों की चुनौतियों के अनुरूप ढलते हुए हम अपने पार्टनर्स को उनके कारोबारी लक्ष्य हासिल करने में सक्षम बना रहे हैं और उनके ग्राहक अनुभव को बेहतर कर रहे हैं।’