देहरादून। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) परिषद द्वारा एक रक्तदान शिविर तथा युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व, जागरूकता और सामुदायिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न छात्र-केंद्रित गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
डीआईटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में लगभग 100 छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह शिविर एनएसएस परिषद, डीआईटी विश्वविद्यालय एवं आईएमए ब्लड बैंक, उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित किया गया। रक्तदाताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक चिकित्सीय मानकों का पालन किया गया, जिसमें रक्तदान से पूर्व स्वास्थ्य जांच तथा रक्तदान के उपरांत देखभाल शामिल थी।
रक्तदान शिविर के अतिरिक्त, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता जैसी विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को सामाजिक विषयों पर आलोचनात्मक सोच विकसित करने, ज्ञानवर्धन करने तथा अपनी रचनात्मक प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में अत्यंत उत्साह, आत्मविश्वास एवं मौलिकता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का समन्वय कार्यक्रम संयोजक डॉ. नवीन सिंघल के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर्स तथा आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। एनएसएस परिषद ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस प्रकार की पहलों के माध्यम से डीआईटी विश्वविद्यालय समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिकों के निर्माण एवं युवाओं को समाज के हित में सकारात्मक योगदान देने हेतु निरंतर प्रेरित करता आ रहा है।
0 3 1 minute read




