उत्तराखंड
Trending

देहरादून में बड़ा डेंगू का कहर ,जानिए कैसे करें बचाव

Dengue havoc in Dehradun, know how to save

देहरादून में डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जिले भर में एक दिन में 984 मरीजों की एलाइजा जांच कराई गई। उधर, गुरुवार को पांच नए केस भी सामने आए। दून में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच एक हफ्ते के भीतर प्लेटलेट्स डिमांड दोगुनी हो गई है। डेंगू पॉजिटिव न होने के बाद भी मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। ब्लड बैंकों पर क्षमता से ज्यादा दबाव बढ़ गया है। कई ब्लड बैंक डिमांड के सापेक्ष 60 फीसदी मरीजों की ही पूर्ति कर पा रहे हैं।

जानिए डेंगू से कैसे करें बचाव

  • मच्छरों के कटनों से बचाव के लिए मौसम के अनुसार सही परिधि पहनें, जैसे कि लंबी सलावार, सनस्क्रीन लोशन, और धूप में पूरी बॉडी कवर करने वाले कपड़े।
  • अपने आस-पास के इलाकों में बर्तन, टूब्स, और अन्य जगहों में पानी न जमने दें, क्योंकि डेंगू मच्छर जाने के लिए पानी में ही ब्रीड होते हैं।
  • मच्छरों के विरुद्ध सुरक्षा उपाय अपनाएं, जैसे कि मॉस्किटो नेट या मॉस्किटो-रिपेलेंट क्रीम।
  • घर और आस-पास के क्षेत्रों में उचित प्रकार से स्वच्छता बनाए रखें ताकि मच्छरों को ब्रीड करने का स्थान न मिले।
  • जल्दी से उपचार कराने के लिए डेंगू के संकेतों पर नजर रखें, जैसे कि बुखार, शरीर में दर्द, और बुखार के साथ लाल दानों की उपस्थिति।
  • समुचित प्रकार से पानी की रिसावट करें ताकि जमे पानी का स्थान न बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button